हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस, संवाददाता। चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर निवासी युवक से एप का फर्जी कस्टमर केयर एजेंट बनकर यूपीआई से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को शनिवार को साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया। उनके पास से 49,500 रुपए भी बरामद किए हैं। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चाचपुर भटेला निवासी रजत पुत्र सुभाषचंद्र ने एप से शॉपिंग की थी, जिसकी डिलीवरी कैंसिल कराने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर डायल किया। दूसरी तरफ से बात कर रहे व्यक्ति ने अपने आपको एजेंट बताकर अपनी बातों में फंसाकर फोन पे एप्प यूपीआई के माध्यम से 71,342 रुपये का साइबर फ्रॉड कर लिया। शनिवार को थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने दो अभियुक्तों मनीष पुत्र व्यास पाण्डेय निवासी पाण्डेय टोला मोहम्मदपुर, थाना मोहम्मदपुर जनपद गोपालगंज, बिहार हाल निवासी मकान नंबर...