नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Stock Watch: आज निवेशकों का ध्यान खींचने और हलचल बढ़ाने वाले कुछ शेयर की बात करें तो मीशो, एनटीपीसी, नेस्ले, बजाज ऑटो, टाटा इन्वेस्टमेंट और पावर ग्रिड कंपनियों के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि इन कंपनियां आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इनके अलावा पेटीएम, आईटीसी, टाटा मोटर्स समेत 10 शेयरों में भी हलचल देखी जा सकती है। पेटीएम: फाइनेंशियल सर्विसेज टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पेटीएम ने गुरुवार को तीसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 225 करोड़ रुपये दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 208 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। आईटीसी: एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,931 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि के 4,935 करोड़ रुपये के लाभ के लगभग बराबर है। टाटा मोटर्स: टाटा म...