मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार का जातीय गणना का निर्णय आनेवाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। इससे मिले नतीजों पर सामाजिक न्याय पर आधारित विकास की नयी इबारत लिखी जाएगी। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस हौसले का परिचय दिया है, उससे एनडीए के सबका साथ, सबका विकास नारे को और बल मिला है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने जातीय गणना को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कही। दरअसल, वे चुनाव के दौरान दायर एक मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट पहुंचे थे। सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय वे कुछ समय के लिए मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए थे। रालोमो प्रमुख ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर हाय तौबा करना विपक्ष की आदत सी हो गई। कहा क...