दरभंगा, नवम्बर 24 -- दरभंगा। अगले साल पटना में मिलने का वादा कर एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के बिहार चैप्टर के सम्मेलन के समापन के बाद चिकित्सकों ने एक- दूसरे से विदा ली। इससे पूर्व दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में समापन समारोह में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. मनीष कुमार मंडल ने कहा कि दरभंगा में आयोजित सम्मेलन पूरे बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. बिजेंद्र मिश्रा और डॉ. संजीव कुमार के कंधे से कंधा मिलाकर सम्मेलन को सफल बनाने के किए एकजुट होकर टीम भावना का प्रदर्शन कर बैटिंग और फील्डिंग की, वह मिसाल साबित होगा। सम्मेलन के दौरान 150 पेपर्स प्रस्तुत किए गए। कई कठिन ऑपरेशन किए गए जिसके लिए चिकित्सकों की जितनी भ् सराहना की जाए वह भी कम होगी। डॉ. गोपाल शरण ने कहा कि कॉन्फ्रेंस पूरी तरह सफल रहा। यहां के आतिथ्य सत्क...