गंगापार, फरवरी 15 -- भारतगंज विद्युत उपकेंद्र तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को बरसात में मीलों पहले कपड़े, जूते उतारकर हाथ में लेने पड़ते हैं। अधिकारी तो बरसात तक इस उपकेंद्र में जाते ही नहीं। वर्ष 2012 में सपा शासनकाल के दौरान भारतगंज विद्युत उपकेंद्र की स्थापना कस्बे से दो किमी दूर गुड़गवां गांव में हुई थी। जब उपकेंद्र का उद्घाटन करने सपा नेता व तत्कालीन सांसद रेवती रमण सिंह उपकेंद्र पर आये थे, उस समय गर्मी का मौसम होने के कारण खेतों से रास्ता बना दिया गया था। इस उपकेंद्र तक पहुंचने के लिए अभी तक कोई भी रास्ता नहीं बन पाया है। तीन दिन पहले बरसात होने के बाद उपकेंद्र तक जाने के सभी रास्ते कीचड़ युक्त काली मिट्टी से खराब हो गए हैं। दोपहिया वाहन भी उपकेंद्र से दो किमी पहले छोड़कर कर्मचारियों को जूते और कपड़े हाथ में लेकर तब उपकेंद्र पहुंच ...