अररिया, अक्टूबर 10 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया शहर के मीर गेट से ककुड़वा स्कूल तक जाने सड़क में मीर मस्जिद से बचपन प्ले स्कूल तक की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय दर्जनों प्रबुद्ध लोगों ने गुरुवार को डीएम को आवेदन देकर सड़क मरम्मती की मांग की है।डीएम को दिये आवेदन में लोगों ने कहा है कि मीर मस्जिद से मरहुम पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन का आवास तक की सड़क नगर परिषद क्षेत्र में आता है। जबकि मरहूम मो तस्लीमुद्दीन साहब के आवाज से बचपन प्ले स्कूल तक की सड़क बेलवा पंचायत में पड़ता है। लगभग एक किलोमीटर सड़क की स्थिति वर्षों से जर्जर बनी हुई है। हल्की बारिश होने पर भी पूरा सड़क जलमग्न हो जाता है।इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। महिलाएं और स्कूली बच्चों का आना-जाना बहुत ही कठिन हो गया है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और उबड़-खाबड़ होने के कारण पैदल चलना भी कठिन...