मऊ, जुलाई 18 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दरगाह स्थित महान संत सैयद मीरा शाह बाबा के मजार पर गुरुवार को ऐतिहासिक 6वीं बराम के मेला का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग बाबा के मजार पर पहुंचे। मुरादें पूरी होने पर मजार पर चादरपोशी कर परिवार के सलामती की दुआ की। मजार स्थल के बाहर बड़ी संख्या में दुकानें सजी हुई थीं। यहां मेला में आई महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटहल एक फल नहीं बल्कि बाबा का प्रसाद है। यही हाल खजला का भी है। ऐसे में मेला में कटहल एवं खजला कि खूब बिक्री हुई। एक कटहल जहां आकार के अनुसार 50 से 300 तक में बिके। वहीं खजला 50-60 रूपये प्रति पीस के बिके। मजार के वर्तमान सज्जादा नशीन(मठा धीश) सैयद कमाल अहमद एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष सैयद ...