नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- पटाखों के खिलाफ बोलने पर एक्टर्स अक्सर ट्रोल के निशान पर रहते हैं। इस बार मीरा राजपूत का इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। मीरा ने दिवाली के दूसरे दिन प्रदूषण और AQI पर एक पोस्ट लिखा था। अब इस पर लोग उन्हें एसी और लग्जरी गाड़ियां ना चलाने की सीख दे रहे हैं।क्या बोली पब्लिक मीरा राजपूत वैसे कॉन्ट्रोवर्सीज से दूर रहती हैं। अब पटाखे जलाने के खिलाफ पोस्ट लिखा जिस पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है। Reddit पर मीरा का पोस्ट शेयर किया गया है। इस पर मिले-जुले रिएक्शंस हैं। एक ने लिखा है, वह गलत नहीं बोल रही लेकिन इसको गालियां पड़ेंगी। एक और ने लिखा है, दीवाली से दिक्कत है लेकिन दूसरे इवेंट्स से नहीं? खासकर क्रिकेट, जीत पर लोग खुशी मनाने लगते हैं। न्यू इयर पर भी। एक ने लिखा है, जो लोग खुद प्राइवेट जेट से चलते हैं ...