मऊ, जुलाई 10 -- मधुबन। दरगाह स्थित महान संत सैयद मीरा शाह बाबा के मजार पर गुरुवार को ऐतिहासिक 5वीं बराम के मेला का आयोजन किया गया। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक इस मजार पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा के मजार पर श्रद्धालुओं ने शीश नवां सुख समृद्धि की कामना की। ऐसा माना जाता है कि इस मजार पर सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। कई लोग गाजे-बाजे के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे और मुरादें पूरी होने के उपलक्ष्य में मजार पर चादरपोशी की। मेला में आए लोगों के मनोरंजन के लिए आसमानी झूला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस जैसे कई आइटम मौजूद थे। मजार स्थल के बाहर बड़ी संख्या में दुकानें सजी थी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटहल एक फल नहीं बल्कि बाबा का प्रसाद है। यही हाल खजला का भी है। मेला को शकुशल संपन्न कराने के लिए यहाँ पीएसी सहित बड़ी संख्या ...