बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। चांदपुर एसडीएम नितिन तेवतिया ने जलीलपुर के गांव मीरापुर सीकरी में चौपाल लगाकर ई। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जलीलपुर विकासखंड के गांव मीरापुर सीकरी में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने एसडीएम नितिन तेवतिया के सम्मुख शिकायतें दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र है हर वर्ष बाढ़ का पानी फसलों व गांव क्षेत्र में भर जाता है। बाढ़ के पानी से फसलों का काफी नुकसान हो जाता है। ग्रामीणों ने गंगा किनारे बाढ़ को रोकने के लिए तटबंध बनवाने की मांग उठाई। एसडीएम नितिन तेवतिया ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एसडीएम व बीडीओ ने एक पौधारोपण किया। इस दौरान राजस्व, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, पूर्ति विभाग, उद्यान वि...