मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मीरापुर। कस्बे में श्री रामलीला मंडल के तत्वावधान में पिछले 159 वर्ष से लगातार हो रही रामलीला का हवन व पूजन के बाद भगवान श्री गणेश जी की आरती के साथ धूमधाम के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। पुराने रामलीला बाजार में पिछले 159 वर्ष से रामलीला मंडल के तत्वावधान में स्थानीय कलाकारों द्वारा लगातार मंचन की जा रही पुरानी रामलीला के शुभारंभ पर सर्वप्रथम मुख्यअतिथि उधोगपति नीरज जैन,श्री रामलीला मंडल के अध्यक्ष पंकज संगल,पूर्व अध्यक्ष तेजपाल वर्मा, रामलीला मण्डल की महामंत्री अनिता पुष्कर शर्मा ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके बाद पं. अनिरुद्ध वत्स वेदपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा कराई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नीरज जैन ने भगवान श्री गणेश की आरती कर व फीता काटकर रामलीला का श...