मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- कस्बे में पुराने सेंट्रल बैंक के समीप सुमन ट्रैडर्स पर राज्य कर विभाग(जीएसटी) के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। टीम के पहुंचने से पहले सुमन ट्रेडर्स के मालिक दुकान व गोदामों पर ताला लगाकर फरार हो गए। जिस पर दोपहर से शाम तक टीम वही डेरा डाले रही। शाम को व्यापारी अपने अधिवक्ता के साथ प्रतिष्ठान पर पहुंचा। जिसके बाद टीम ने कार्यवाही शुरू की। शनिवार की दोपहर 1.30 बजे राज्यकर विभाग(जीएसटी) के डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शर्मा टीम के साथ मीरापुर पहुंचे और यहां पुराने सेंट्रल बैंक के समीप नमक व सफल(तम्बाकू) के थोक विक्रेता व्यापारी राधेश्याम की फर्म सुमन ट्रेडर्स पर छापा मारा लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही व्यापारी अपनी दुकान व गोदाम बन्द कर मौके से फरार हो गया।जिस पर टीम ने आस पास के व्यापारियों से ज...