मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- हरिद्वार से पावन गंगजल लेकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिवभक्तों के आगमन से गंगनहर पटरी पर बोल-बम, बम-बम के जयकारों वातावरण भक्तिमय होने लगा है। गुरूवार को 135 लीटर गंगाजल लेकर 150 किमी का सफर तय कर रहे शिवभक्तों की कांवड मीरापुर में आकर्षण का केंद्र बनी रही।शिवभक्तों का नागरिकों ने भव्य अभिनंदन किया। शिवभक्तों के मीरापुर क्षेत्र में आवागमन से गंगनहर पटरी बम-भोले के जयकारों से गूंजने लगी है। मेरठ जिले की मवाना तहसील के गांव खटकी निवासी शिवभक्त अंकित, संजय, पिंकू, सुधीर, गौरी शंकर गिरि, दीपक, गौरव कुमार, विकुल, सहदेव व ऋतिक हरिद्वार से देश की तरक्की और खुशहाली की मनोकामना के साथ 135 लीटर गंगजल लेकर निकले हैं। कुतुबपुर व भुम्मा गंगनहर पुल पर कांवडियों की सेवा के लिए ग्रामीण तथा संभलहेडा पुल पर स्थानीय पुलिस शिविर लगाने की ...