प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। मीरापुर बारवारी दुर्गा पूजा समिति ने अपने 50वें स्थापना दिवस समारोह को खास बनाने की तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को देर रात समिति के पदाधिकारियों ने बैठक करके इस बार पूजा की पूरी जिम्मेदारी कोलकाता की दो महिला पुजारियों को सौंपी है। समिति के महासचिव श्यामल रॉय ने बताया कि 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें बानानी पाठक और संचिता मुखर्जी दुर्गा पूजा अनुष्ठान कराने के लिए आएंगी। इसके जरिए धार्मिक क्षेत्र में लैंगिक समानता का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस निर्णय पर समिति के सहायक सचिव तिमिर बनर्जी व कार्यवाहक अध्यक्ष शंभूनाथ बनर्जी ने अपनी सहमति प्रदान की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...