मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- मुरादाबाद क्षेत्र में चल रही कांवड़ यात्रा के चलते मीरापुर में बिजनौर की ओर जाने वाले वाहनों को रोके जाने से दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पूरी तरह जाम हो गया। शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक करीब 14 घण्टे लगे रहे जाम से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। दिन निकलते ही जाम ने भयंकर रूप धारण कर लिया तथा राजमार्ग पर करीब छह किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मुरादाबाद क्षेत्र में चल रही कांवड़ यात्रा के चलते बिजनौर पुलिस ने मीरापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के बिजनौर में प्रवेश पर रोक लगा दी। जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह से मीरापुर में यातायात पुलिस ने बिजनौर की तरफ जाने वाले वाहनों को मोंटी तिराहे पर रोक दिया। जिसके चलते वाहनों के सड़क के दोनों ओर खड़े होने से शुक्रवार की शाम तक वाहनों ...