मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 21 -- पंच पर्व के चलते व मंगलवार को मंगल पैठ बाजार लगने से कस्बें के बाजार में लगे भयंकर जाम से लोगों का बुरा हाल हो गया।मात्र 100 कदम चलने के लिए लोगों को आधे से एक घंटे का समय लगा। इस दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आई। जाम के चलते लोगो में पुलिस के प्रति नाराजगी दिखाई दी। दीपावली पर्व से पूर्व से ही बाजारों में भारी भीड़ चल रही है पंच पर्व के चलते मीरापुर के बाजारों में काफी भीड़ नजर आ रही है।मंगलवार को मंगल पैठ बाज़ार लगने से कस्बें के मदान चौक समेत सभी बाजारों में भयंकर जाम लगा रहा। बाजारों में भीड़ के बावजूद पुलिस व्यवस्था बनाने में बिल्कुल असहाय साबित नजर आयी।ई-रिक्शाओं की भारी भीड़ ने सारी यातायात व्यवस्था बिगाड़ दी।मंगलवार को त्यौहारी सीजन के अलावा कस्बें में लगने वाले मंगल बाजार में पहुँची भीड़ के कारण यहाँ ...