मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मीरापुर पुलिस की बुधवार अलसुबह सम्भालेहड़ा गंगनहर पटरी पर एक कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान कार में सवार होकर भागने का प्रयास कर रहें घायल बदमाश के तीन साथी बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की अल सुबह मीरापुर पुलिस सम्भालेहड़ा गंगनहर पटरी पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया, लेकिन कार सवार संदिग्धों ने पुलिस के समीप आते ही फायर झोंक दिया। गोली लगने से पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। जिस पर पुलिस ने कार की घेराबंदी की तो एक बदमाश फायरिंग करता हुआ कूदकर जंगल की तरफ भागने लगा।जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और व...