मुजफ्फर नगर, मई 1 -- उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा द्वारा मीरापुर गांव के पास 12 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराकर चिन्हित किया गया। साथ ही डीएम के आदेश पर कब्जामुक्त भूमि को जीएसटी विभाग को हैंडओवर किया गया। शासन के निर्देशानुसार सरकारी भूमि व चकमार्ग सहित अन्य समस्त प्रकार की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने के दृष्टिगत रखते हुए डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशन में उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा द्वारा राजस्व टीम को साथ लेकर तहसील सदर क्षेत्र के गांव मीरापुर के पास 12 बीघा जीमन के अवैध कब्जे के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए मौके पर निरीक्षण किया गया। उक्त भूमि की समस्त अभिलेखो में जांच की गयी है जिसमें पाया गया कि यह भूमि जो कि पूर्ण रूप से सरकारी खातो में दर्ज है जिस पर कब्जा कर फसल की रोपाई की जाती है। राजस्व टीम व कुछ स्थानीय किसानों की मौजू...