प्रयागराज, अप्रैल 25 -- मीरापुर इलाके में महापौर गणेश केसरवानी ने बड़े ट्यूबवेल रीबोर के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस ट्यूबवेल के लगने से आसपास के 18 हजार घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। मीरापुर के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह काम शुरू कराया गया है। महापौर ने कहा कि जल्द ही निर्माण पूरा कराया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद साहिल अरोरा, मुकेश कसेरा, जलकल जोन-दो के एक्सईएन उमेश, बृजेश मिश्र, प्रमोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...