मुजफ्फर नगर, जून 28 -- कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में रेलवे लाइन पर एक हाथ कटने की अवस्था में मिले युवक की उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल में मौत हो गई थी। इसके बाद युवक के परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। मीरापुर थाने में मृतक युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने घटनास्थल हरिद्वार का बताते हुए उन्हें समझाकर वापस भेज दिया था। शनिवार को मृतक युवक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें युवक अपने दोस्तों पर मारपीट का आरोप लगा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मीरापुर थाने के समीप रहने वाले कृपाल सिंह का पुत्र मोनू उर्फ हवा किराए पर कार चलाता था। उसके परिजनों के अनुसार गत 16 जून को उसके चार दोस्त उसकी कार बुक करके हरिद्वार में भात देने गए थे। गत 17 जून क...