कौशाम्बी, अगस्त 17 -- पइंसा गांव में हर साल जन्माष्टमी के दूसरे व तीसरे दिन दंगल और मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार दंगल में जिले के अलावा दूसरे जनपदों से आए तमाम पहलवानों ने भी जोरआजमाइश की। पहलवानों के बीच का मुकाबला देखते ही बना। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकदीर्घा गूंजती रही। लोग तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। आखिरी मुकाबले में मीरापुर के भंवर सिंह ने बम्हरौली के राज को पराजित करके जीत हासिल की। आयोजक ग्राम प्रधान रियाज अहमद रहे। उन्होंने बताया कि दंगल का चैम्पियन मुकाबला सोमवार को होगा। वहीं, दूसरी ओर लोगों ने मेले का भी जमकर लुफ्त उठाया। महिलाओं ने घरेलू तथा श्रृंगार प्रसाधन के सामान खरीदे तो बच्चों का पूरा फोकस झूले-सर्कस पर रहा। इस मौके पर पइंसा इंस्पेक्टर रोशन लाल, शशि पाल, अयाज अहमद, राज राजकिशोर पांडेय ...