मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- मीरापुर की बेटी की करीब दो वर्ष पूर्व फुलत में शादी हुई थी। शनिवार की सुबह बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।सूचना पर मीरापुर से गए मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया। मौहल्ला मुश्तर्क निवासी अजमल की पुत्री शमा की शादी करीब दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीतिरिवाज से रतनपुरी थानाक्षेत्र के गांव फुलत निवासी अनस पुत्र यासीन के साथ हुई थी। शमा के भाई शाहवेज ने बताया कि शादी के बाद से ही शमा के ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर आए-दिन शमा को प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि एक माह पूर्व शमा का पति अनस व अन्य ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की थी तथा उसे पांच लाख ...