प्रयागराज, जून 22 -- बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन, इसके बाद भी शहर के कई मोहल्लों में रविवार को बिजली कटौती ने परेशानी बढ़ा दी। इधर-उधर फॉल्ट होने के कारण लोग परेशान हुए। राजापुर, मीरापुर, हर्षवर्धन नगर समेत कई मोहल्लों में बिजली गुल होने से दिक्कत हुई। इससे पूर्व तेलियरगंज और करेली में ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद शनिवार देर रात बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने निरीक्षण किया और ट्राली ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई। देर रात तक सभी मोहल्लों में बिजली आपूर्ति कर दी गई। राजापुर निवासी राजेश ने बताया कि रविवार भोर में ही बिजली गुल हो गई। बिजली न होने के कारण पानी नहीं आया। मोहल्ले में लोग पानी के इंतजार में बैठे रहे। रविवार को छुट्टी के दिन घरेलू काम ज्यादा प्रभावित हुआ। राजेश की मानें तो सुबह आठ बजे बिजली ...