सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के विजयगढ़ दुर्ग स्थित मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर (पुजारी) की रविवार की सुबह डंडे से मारकर हत्या कर दी गई। सुबह मजार पर कुछ लोगों के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गएस। हत्या का कारण झाड़फूक से जुड़ा बताया जा रहा है। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के नरोखर गांव निवासी 55 वर्षीय इब्राहिम शाह उर्फ चिल्लर बाबा पुत्र मुन्नू उर्फ गुलाम रसूल मीरान शाह बाबा के मुजावर थे। रविवार की सुबह करीब 10 बजे विजयगढ़ दुर्ग स्थित मीरान शाह बाबा मजार के बगल में राम सागर पोखरे पर तीन युवक मछली मार रहे थे। उसमें से एक युवक रविकांत कन्नौजिया निवासी भुवरी थाना राबर्ट्सगंज ने मजार के बगल में बने छावनी में रह रहे इ...