शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर), संवाददाता: हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास गुरुवार की शाम करीब पांच बजे हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन को खोज रही है। मीरानपुर कटरा के भमौरी गांव के तीन दोस्त संजीत (36) पुत्र सुरेन्द्र, मोहित (38) पुत्र सुखलाल और पप्पू (36) पुत्र मूंगा लाल हाल ही में अपने दोस्त पप्पू की बहन के गांव वजीदापुर थाना परौर गए थे। लौटते समय वे बाइक पर हुलास नगरा रेलवे ओवरब्रिज के पास जा रहे थे, तभी बरेली की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक हाईवे पर तड़पने लगे। राहगीरों ने घायल युवकों ...