शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- रेलवे स्टेशन आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ा युवक त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने ट्रेन रोक दी। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। करीब आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही। दोपहर साढ़े बारह बजे बरेली से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन क्रासिंग से पास हो रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आउटर सिग्नल के पास युवक रेलवे ट्रेक पर खड़ा युवक सिगरेट पी रहा था। चालक ने ट्रैक पर युवक को देखकर हार्न बजाया लेकिन युवक ट्रैक से नहीं हटा। चालक ने ब्रेक लगाए । ट्रेन रुकने तक युवक चपेट में आ चुका था। युवक के दोनों पैर कट चुके थे। घटना के बाद लोग दौड़ कर आ गए। घायल युवक की सांसें चलती देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस पहुंचने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया। ट्रेन कर...