शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- मीरानपुर कटरा। शादी से लौट रही बग्गी को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में बग्गी क्षतिग्रस्त होने के साथ घोड़े की मौत हो गई। इस पर सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार आधी रात को जलालाबाद रोड पर गांव नगरिया के पास हुआ। दीपपुर खुदागंज के वसीम, कयूम और संतोष बग्गी लेकर बड़ा गांव जैतीपुर शादी में गए थे। बारात चढ़ाकर आधी रात को तीनों वापस घर लौट रहे थे। बग्गी पर तीनों लोग सवार थे। जलालाबाद रोड पर नगरिया गांव के पास पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक बग्गी को टक्कर मार दी। घोड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीनों सवार घायल हो गए। सबको सीएचसी भेजा गया। घायल कयूम की हालत गंभीर बताई गई है। बग्गी मालिक मोहम्मद उमर ने पुलिस को हादसे की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...