शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- जलालाबाद रोड पर खैरपुर चौराहा के पास धान से भरे दो ट्रक आगे पीछे टकरा कर पलट गये। दो बाईक और स्कूटी ट्रक के नीचे दब गयीं।धान की बोरियां सड़क पर बिखरने से जाम लग गया। एक ट्रक चालक घायल हो गया। गनीमत रही दुकानों के आसपास कोई ट्रकों की चपेट में नहीं आया। शुक्रवार की सुबह जलालाबाद रोड पर भिंड मध्यप्रदेश के ट्रक धान से भरे जा रहे थे। एक ट्रक को खैरपुर चौराहा के पास ओवरटेक करते हुए कंटेनर साईड मार गया। लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर एक साईड को चला गया। इसी दौरान पीछे से आया धान लोडेड ट्रक उससे टकरा गया। दोनों ट्रक पलट गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...