बदायूं, सितम्बर 22 -- बिजली लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते विद्युत निगम ने रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे का मीराजी चौकी व मीरा सराय इलाके में शटडाउन लिया। इसके चलते दोनों बिजलीघरों से जुड़े लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शाम को बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं का राहत मिल सकी। विद्युत निगम इन दिनों जिलेभर में अनुरक्षण माह के तहत बिजली समस्या को दूर करने के लिए लाइनों की मेंटेनेंस व ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंसिंग समेत अन्य सुधार कार्य करा रहा है। अनुरक्षण माह के तहत रविवार को मीराजी चौकी व मीरा सराय बिजलीघर से पोषित इलाकों में बिजली की लाइनों की मरम्मत की गई। जिसके लिए बिजली कटौती का शेडयूल जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...