पीलीभीत, मार्च 15 -- गांव मीरपुर वाहनपुर में ग्राम समाज की जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से अवैध रुप से कब्जा कर प्लाटिंग किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग की है। गांव मीरपुर वाहनपुर में दबंगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा ग्राम के ही लोगों द्वारा किया जा रहा है। खाली पड़ी भूमि गाटा संख्या 92 व गाटा संख्या 90 में जो अभिलेखों में इन्दल के नाम है। जिस पर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीण द्वारा कई बार जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई लेकिन कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी। ग्रामीण ने जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने व प्लाटिंग रुकवाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...