पीलीभीत, मार्च 16 -- दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर रतनपुर में सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के ही राजेश कुमार और गोविंद के बीच में किसी बात को लेकर कोई विवाद हो गया था। जिसको लेकर गोविंद ने अपने भाई महेंद्र कुमार पुत्र रामनाथ के साथ मिलकर राजेश कुमार पुत्र रामगोपाल, अवनीश पुत्र प्यारे लाल के साथ मारपीट की। दोनों ने मिलकर राजेश की बहन के साथ भी मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मार-पीट की सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि सुबह गांव मीरपुर रतनपुर में दो पक्षों में मार-पीट की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया। दोनों पक्षों को था...