मेरठ, जून 18 -- रोहटा। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर मीरपुर बनवारीपुर गांव के बाहरी छोर पर रोड़ी उतारने आया डंपर हाईटेंशन लाइन से टकराया गया। वाहन में करंट उतर आया और डंपर से कूदते समय चालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने चालक को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी। मीरपुर निवासी सलमूदीन बनवारीपुर गांव के बाहरी छोर पर रोड़ी डस्ट की दुकान करता है। मंगलवार सुबह बागपत के गांव डोला निवासी 40 वर्षीय क्यूम पुत्र जमशेद डंपर में रोड़ी भरकर बनवारीपुर आया था। डंपर के प्रेशर से ट्रॉली को ऊपर उठाकर रोड़ी उतारकर जैसे ही चालक ने वाहन को आगे बढ़ाया तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से डंपर की ट्रॉली टच हो गई। चिंगारी निकली...