बाराबंकी, जुलाई 4 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। सूरतगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मीरपुर की ख्याति छोटी बड़ी आकर्षक ताजिया बनाने के मामले में दूर दूर तक है। इस ग्राम पंचायत में सूबे के विभिन्न जनपदों से लोग ताजिया लेने के लिए आते हैं। मोहर्रम माह में ताजिया की डिमांड बढ़ गई है। जिससे गांव में इस समय लगभग हर घर में ताजिया निर्माण के कार्य में घर की महिलाएं, छोटे छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी जुटे हुए हैं। बताते हैं कि मोहर्रम का महीना शुरू होने के दो माह पहले ही गांव के लोग खेती किसानी के साथ-साथ अन्य कार्यों को छोड़ ताजिया निर्माण के कार्य में लग जाते हैं। गांव की गलियों में बिखर रही हुनर की खुशबू: मीरपुर गांव में इस समय सभी काम ठप कर घर की हर चौखट पर रंग बिरंगे कागज के टुकड़ों और बांस की तीलियां देखी जा सकती है। जिससे एक बढ़कर एक शानदार ताजिया बनाई जा रही है...