रामपुर, दिसम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर कालोनी गांव में देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में खड़ी नई मोटरसाइकिल में आग लगा दी। रविवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे की बताई जा रही है। तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर कालोनी निवासी अमन पुत्र कन्नू की नई मोटरसाइकिल घर के आंगन में खड़ी थी। रात के सन्नाटे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक में आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। सुबह जब परिवार को घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। पीड़ित अमन ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कह रही है।ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्...