हापुड़, मार्च 18 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर कला में घर में घुसकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उपनिरीक्षक ने दोनों पक्षों के दस नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशिटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि 14 मार्च को उपनिरीक्षक नसीम अहमद को गांव मीरपुर कला में मारपीट कर घायल करने की सूचना मिली थी। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मोंटी उर्फ आशु चड्ढा व अर्जुन के बीच मोबाइल पर कहासुनी ह...