बिहारशरीफ, मई 15 -- सरमेरा, निज संवददाता। प्रखंड के मीरनगर गांव निवासी 58 वर्षीय निरंजन सिंह की मौत 10 मई की रात पटना मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी। उनकी मौत की खबर से प्रखंडवासी काफी मर्माहत हैं। सात मई की सुबह वे टहलने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे। उनके सम्मान में शोक सभा कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर बृजेश सिंह, राम पदारथ प्रसाद सिंह उर्फ रामबाबू, मनोरंजन सिंह, उमेश सिंह, मौली सिंह, नरेश साव, सागर राम, मंगल यादव, मुसाफिर पासवान, मो. दाउद अली, रजनीश कुमार, रुदल सिंह, रामविलास सिंह, सुबोध सिंह व अन्य ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...