गोपालगंज, जुलाई 29 -- उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने रात्रि भ्रमण के दौरान उचकागांव व मीरगंज सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना गेट पर तैनात संतरी,रात्रि ओडी प्रभारी और गश्ती टीम सहित कई बिंदुओं पर जांच और पूछताछ की। श्रीपुर, भोरे सहित अन्य थाने से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर निकली गश्ती टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने उचकागांव, मीरगंज , हथुआ, श्रीपुर,भोरे के थानाध्यक्ष, ओडी प्रभारी व गश्ती टीम के साथ मौजूद पुलिस से पूछताछ की। इंस्पेक्टर ने बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान फुलवरिया और श्रीपुर सहित अनुमंडल के सभी थानों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधि व्यवस्था, रात्रि गश्ती में जांच पड़ताल करने, संदिग्धों की सघन तलाशी ल...