बरेली, जुलाई 3 -- मीरगंज, संवाददाता। मीरगंज समसपुर रोड का चौड़ीकरण होगा। चौड़ीकरण के काम में पेड़ व बिजली के खंभों की शिप्टिंग पर 18.23 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी ने कार्ययोजना में शामिल कर स्टीमेट शासन को भेज दिया है। पीडब्ल्यूडी शीघ्र ही मीरगंज समसपुर रोड का चौड़ीकरण करेगी। पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों सर्वे कर सड़क के चौड़ीकरण के कार्य को चालू वर्ष की कार्य योजना में शामिल कर लिया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क के चौड़ीकरण को स्टीमेट बनाकर स्वीकृति को गत दिनों शासन को भेज दिया। सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, जद में आने वाले पेड़ों व बिजली के खंभों की शिप्टिंग 18.23 करोड़ की लागत से होगा। मीरगंज समसपुर के बीच 7.100 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण होगा। चौड़ीकरण में रोड 5.50 मीटर चौड़ी बनेगी। वर्तमान में रोड 3.75 मीटर चौड़ा है। गत वर्षों इस रोड का न...