बरेली, दिसम्बर 4 -- बीएलओ नोटिस जारी कर मांगेंगे साक्ष्य, एसआईआर में सामने आए संदिग्ध वोटर मीरगंज, संवाददाता। एसआईआर में मीरगंज विधानसभा क्षेत्र की वोटरलिस्ट में 33131 संदिग्ध वोटरों के नाम मिले हैं। 2025 की मतदाता सूची में दर्ज इन मतदाताओं में से किसी के वंशज का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। बीएलओ इनको नोटिस जारी कर उस बूथ का मूल निवासी होने के साक्ष्य मांगे जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मीरगंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में 3,51,470 मतदाता हैं। इनमें से 1,22,988 मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं। बीएलओ इन मतदाताओं में 35 प्रतिशत की फीडिंग बीएलओ कर चुके हैं। वोटरलिस्ट में 1,38,928 प्रोगैनी मतदाता हैं। इनके माता, पिता, दादा, दादी आदि ...