बरेली, फरवरी 22 -- नगर पंचायत मीरगंज में लगभग 42 लाख रुपयों की लागत से एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र लगेगा। इस संयंत्र में छनाई ट्रॉमनल होंगे। संयंत्र 15 वें वित्त की धनराशि से बनेगा। नगर पंचायत में गीले एवं सूखे कूड़े के निस्तारण को लगभग 42 लाख रुपयों की लागत से क्षमता युक्त एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र स्थापित होगा। टीपीडी की स्थापना 15 वें वित्त की धनराशि से की जायेगी। संयंत्र स्थापित होने से घरों व दुकानों से निकले अपशिष्ट का निस्तारण हो सकेगा। जिससे लोगों को कूड़े से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत गत दिनों 35.32 लाख रुपयों की लागत से वेट वेस्ट प्रोसेसिंग की तीन टीपीडी का निर्माण नगर पंचायत में हुआ था। चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया इस संयंत्र में गीले एवं सूखे कूडे का एक साथ निस्तारण होगा। 15 वें वित्...