बरेली, अप्रैल 13 -- मीरगंज, संवाददाता। कस्बा के बाला जी दरवार स्थल पर शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। दरवार के नजदीक से बाला जी की शोभायात्रा शुरू हुई। नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य पति घनेंद्र कुमार गुप्ता ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में दर्जन भर आकर्षक झांकी शामिल हुईं। लोग हाथों में ध्वजा एवं धार्मिक निशान लेकर चल रहे थे। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे लगा रहे थे।महिलाएं शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुईं। शोभायात्रा मोहल्ला ललितपुरी, रतनपुरी, डाकखाना चौराहा, सिरौली चौराहा, बिजली घर होते हुए हाइवे पर पहुंची। हाइसे शिवपुरी, मेवात, राजेंद्रनगर होकर शोभायात्रा बाला जी दरवार पर समाप्त हुई। लोगों ने जगह जगह शोभायात्रा कर पुष्पवर्षा की। महंत राम किशोर मौर्य का माल्यार्पण कर स्वागत...