प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। लंबी लड़ाई के बाद देह व्यापार से मुक्त हुई देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्मस्थली मीरगंज में एक बार फिर से घिनौने धंधे ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। रेड लाइट एरिया फिर गुलजार हो गया है और नगरवधुओं की महफिल भी सजने लगी है। बदनाम गलियों के आसपास शौकीन लोगों का जमावड़ा भी होने लगा है। पुलिस-प्रशासन की नजर भले ही इधर न हो लेकिन स्थानीय लोगों और दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है। उनमें असुरक्षा का भाव बढ़ने लगा है। इसकी वजह कुछ घटनाएं हैं। दरअसल, स्थानीय लोगों और व्यापारियों को पहले जैसा माहौल बनने का डर सताने लगा है, जब आए दिन लूट, छिनैती और मारपीट की घटनाएं होती थीं। बदनाम गलियों के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर सुनारी का कारोबार होने के कारण यह इलाका वैसे भी संवेदनशील माना जाता ह...