बरेली, अक्टूबर 29 -- बरेली। मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड फैक्ट्री पर बुधवार सुबह आयकर की टीम ने छापेमारी की। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और प्रबंधन के सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यह छापेमारी लखनऊ और दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की संयुक्त टीमें कर रही हैं। इसमें बरेली से भी आयकर के अधिकारी शामिल हैं। टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए गए, जिससे कोई व्यक्ति न तो अंदर आ सके और न ही बाहर जा सके। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। इसके बाद टीम ने रिकॉर्ड, अकाउंट फाइलें, कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल डाटा की गहन जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि छापे का मुख...