गोपालगंज, सितम्बर 16 -- जिगना रेलवे ढाला के समीप की घटना,परिजनों में मची चीख पुकार हादसे के बाद ट्रक चालक हुआ फरार,पुलिस कर रही छानबीन उचकागांव, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप मंगलवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने जलेबी दुकानदार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी वीरेंद्र साह का 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार था। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप रोज की तरह अपने ठेला पर घूम-घूमकर जलेबी बेच रहा था। इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज की तरह वह जलेबी बेचने के लिए घर से निकला ही था कि जिगना रेलवे ढाला के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को प...