गोपालगंज, नवम्बर 30 -- उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज शहर के नरइनिया पेट्रोल पम्प के समीप शातिर उचक्कों ने एक गल्ला व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 92 हजार रूपए सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात उड़ा लिए। बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ निवासी पवन कुमार गुप्ता ने 27 नवम्बर को मीरगंज शहर के यूनियन बैंक की शाखा से दो लाख रुपए निकासी की। जिसमें 8 हजार रुपए अपनी पैकेट में और1 लाख 92 हजार रुपए झोला में लपेटकर बाइक की डिक्की में रखे। डिक्की में आधार कार्ड, पेन कार्ड,चेक बुक व बैंक पासबुक आदि भी रखे थे। पेट्रोल लेने के लिए वह नरइनिया स्थित एक पम्प पर जाने के दौरान एक गल्ला दुकान पर बाइक लगाकर अंदर गए। इसी बीच शातिर उचक्कों ने बाइक का डिक्की तोड़कर उक्त घटना को अंजाम दिया। जब व्यवसायी दुकान से बाहर निकले तो देखा बाइक की डिक...