गोपालगंज, अगस्त 31 -- -दोषियों पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा -हाईकोर्ट ने कमेटी गठित कर मामले की जांच का दिया था आदेश फुलवरिया। एक संवाददाता मीरगंज नगर परिषद में करोड़ों रुपए के गबन से संबंधित मामले की जांच पारदर्शिता के साथ जारी है। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित कमेटी कर रही है। इस कमेटी का नेतृत्व हथुआ डीसीएलआर वसीम अकरम कर रहे हैं। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर मीरगंज पुलिस के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार को भी जांच में शामिल किया गया है। कमेटी शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। डीएम ने कमेटी को मामले की तेजी से जांच करने का निर्देश ...