पूर्णिया, सितम्बर 19 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष मिकुल देवी, कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी, उपाध्यक्ष जय प्रकाश पासवान एवं वार्ड पार्षद अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत के सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पूरे नगर क्षेत्र में रवाना किया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और यह भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है। यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर तक लगातार चलेगा। इस अवधि में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। खासकर जहां-जहां ब्लैक स्पॉट (कचरा जमने वाले स्थान) हैं, उन्हें पूरी तरह से साफ कराया...