पूर्णिया, सितम्बर 25 -- मीरगंज, एक संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एवं क्षेत्र की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। बाजार और प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थलों पर की गतिविधियों पर अब सीसीटीवी कैमरों की तीसरी आंख से लगातार निगरानी की जाएगी। नगर पंचायत की इस पहल से अब नगर पंचायत क्षेत्र में में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी। इन कैमरों से जुड़ा एक कंट्रोल रूम थाना परिसर में बनाया जाएगा, जबकि नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक मॉनिटर लगाया जायेगा। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि मीरगंज बाजार, बहेलिया स्थान से सरसी मोड़, कुर्सेला जोगबनी स्टेट हाइवे पर चिन्हित कुल 75 जगहों सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएं...