मधेपुरा, अगस्त 13 -- मुरलीगंज निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मीरगंज-कुमारखंड पथ में मीरगंज चौक के पास मुख्य सड़क एसएच 91 पर गड्ढे में जल जमाव के कारण आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गई है। सड़क पर भीषण जल जमाव के कारण लोगो को आवा-जाही में भारी परेशानी हो रही है। हल्की बारिश होने पर भी मीरगंज, जदिया, मुरलीगंज को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में मीरगंज चौक के पास जल जमाव हो जाती है। जल जमाव व गड्ढे के कारण बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क पर पानी जमा रहने से लोगों को गहराई का पता नही चल पाता है। सड़क पर जमा पानी के निकास का रास्ता नहीं रहने के कारण कई दिनों तक लोगों को आवागमन में परेशानी हो जाती है। ज्ञात हो कि पिछले 21 जून को डीएम के निर्देश पर मीरगंज चौक के पास जर्जर सड़क को मरम्मत किया गया था। जिससे लोगों को आवागमन करने में सहुलियत हो रही ...