संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक अंतर्गत मीरगंज ग्राम पंचायत ऐसा गांव है जहां सरकारी सुविधाएं बदहाल हैं। मौजूदा स्थिति में गांव की आबादी पांच हजार से ज्यादा है। जिसमें करीब 2200 से 2300 मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हैं। जनसंख्या की दृष्टि से खलीलाबाद ब्लाक में यह ग्राम पंचायत काफी अहम है। सफाई के अभाव में नाला, नालियां पूरी तरह से जाम पड़ी हैं। गंदगी से भरी होने के चलते लोगों को जल निकासी की समस्या से जूझना पड़ता है। जगह जगह गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। गांव के पोखरों में जाने वाली नालियां भी जगह-जगह जाम हैं जिसकी वजह से लोगों को जल निकासी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में हर घर जल योजना के तहत शुद्ध जल पानी के लिए पाइप लाइन तो बिछाई गई लेकिन...